मोतिहारी बीएसएनएल ऑफिस में लगी आग: फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने घंटे में पाया काबू, अधिकारी पहुंचकर कर रहे जांच।

मोतिहारी बीएसएनएल ऑफिस में लगी आग: फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने घंटे में पाया काबू, अधिकारी पहुंचकर कर रहे जांच।

Bihar East Champaran Latest Motihari
मोतिहारी बीएसएनएल ऑफिस में लगी आग: फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने घंटे में पाया काबू, अधिकारी पहुंचकर कर रहे जांच।

मोतिहारी: बीएसएनएल के ऑफिस में अचानक आग लग गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को उसकी सूचना दी,जिसके बाद मौके पर पहुंची गाड़ी ने आग पर काबू पाया।घटना स्टेशन रोड स्थित ऑफिस की है। कार्यालय में आग कैसे लगी है इसका पता नहीं चल सका है। जानकारी मिलने पर बीएसएनएल के अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं।बताया जाता है कि रविवार की छुट्टी होने के कारण ऑफिस में कर्मी नहीं थे। जबकि कैंपस की निगरानी के लिए गार्ड मौजूद था।

शाम के समय कैंपस के अंदर स्थित पुराने स्टोर रूम से अचानक आग की लपटें निकलने लगी। उसे देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। वहां लोग जमा हो गए। आग की लपट देख इलाके में लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया।बीएसएनएल के प्रभारी टीडीएम समेत अन्य लोग पहुंच कर कैंप कर रहे हैं। बीएसएनएल के प्रभारी टीडीएम हरेंद्र कुमार ने बताया कि आग पुराने स्टोर में लगी है। स्क्रैप रखा हुआ था। पुराना टेलीफोन रिसीवर, खराब पड़े कई सामान और प्लास्टिक के स्क्रैप थे। आग कैसे लगी, अभी पता नहीं चल पाया है।शॉर्ट सर्किट से ही आग लगने की आशंका है। कैंपस में बाहरी शरारती तत्वों की एंट्री संभव नहीं है क्योंकि गार्ड की 24 घंटे की ड्यूटी है। आग बुझने के बाद ही क्षति का आकलन किया जा सकता है।_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *