रास्ता भटक खड्डा ग्रामीण बैंक से चला गया था वृद्ध।
तेज धुप लगने से मौत की आशंका।
बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नौतन। शुक्रवार को सुबह करीब छः बजे भितहा कठवन पुल के समीप से नौतन प्रखंड क्षेत्र के बैकुंठवा वार्ड नंबर 11 निवासी 70 वर्षीय हदीश मियां का शव पुलिस ने बरामद किया है। बैरिया थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि हदीश का शव देखकर ग्रामीणों ने 112 मोबाइल पुलिस को फोन किया जब मोबाइल पुलिस वहां पहुंची तो उसे मृत पाया गया ।फिर मोबाइल पुलिस ने थाने को सूचना दी जिसके बाद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मृत हदीश के शरीर की जांच की ।
जहां उसके पॉकेट से आधार कार्ड और पासबुक मिला जिससे उसकी पहचान हो पाई। घटना की सुचना उसके परिजनों को फोन कर दी गई ।थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टि लगता है कि तेज धूप के चपेट में आने से हदीश को लुह लग गई जिससे इसकी जान चली गई। हाला कि इसकी जांच अभी चल रही है हदीश के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी एच भेजा गया है
इधर हदीश के पुत्र शरीफ ने बताया कि उनके पिता गुरुवार को ग्रामीण बैंक खड्डा में पैसा निकालने गए थे ।रास्ता भटक कर वे भितहा चले गए ।हम लोगों ने रात्रि में 12 बजे तक खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चला शुक्रवार को सुबह नौतन थाने के चौकीदार ने बताया कि वे बैरिया थाना क्षेत्र के भितहा कठवन पुल के पास सरेह में गिरे है ।जिसमें उनकी मृत्यु हो गई है।