नाग पंचमी के अवसर पर आयोजित महावीर झंडा हर्ष व हुआ उल्लास के साथ संपन्न।

नाग पंचमी के अवसर पर आयोजित महावीर झंडा हर्ष व हुआ उल्लास के साथ संपन्न।

Bettiah Bihar West Champaran

साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

साठी (पश्चिमी चंपारण) नाग पंचमी के अवसर पर आयोजित महावीरी झंडा थाना क्षेत्र में पूरे हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। घरो मे महावीरी ध्वज बदला गया। नाग देवता की भी पूजा की गई। मंदिरों में पूजा के लिए सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष पहुंचे थे।

शुक्रवार को महावीरी झंडा का जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोग लाठी घुमा कर खेलाडियो ने अपना करतब दिखाए। महावीरी झंडा जुलूस को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। दिनभर सड़कों पर सायरन बजाकर पुलिस की गाड़ी दौड़ती रही थानाध्यक्ष धीरज कुमार की नेतृत्व में पुलिस ग्रस्त लगा दी रही जगह-जगह माय स्टेट व पुलिस बल को तैनात किया गया था,

जहां भेड़िहारवा में दरोगा लक्ष्मी कुमारी ने कमान संभाली थी वहीं रिंग लहर में जैसल कुमार हंसुआ प्रति को लेकर के प्रशासन पहले ही सतर्क नजर आ रही थी वही डायल 112 से उमेश यादव उत्तरी छोर का कमान संभाले हुए थे वही मिला के दौरान जिला पार्षद सरफुद्दीन उर्फ टेनी भेडिहरवा पंचायत के मुखिया अभिजीत कुमार द्विवेदी उर्फ सनी दुबे भपटा पंचायत के मुखिया नवीन कुमार उर्फ गोरख जी हैशवा प्रति मेल पर कडी नजर बनाए हुए थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *