इमरान खान ने अधिक बोली लगाकर अपने कब्जे में ली फैंसी मेले का कमान।
91 लाख 25 हजार रुपए में अंतिम लगी बोली।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया( पश्चिमी चंपारण) बेतिया राज देवडी परिषर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित होने वाले दशहरा फैंसी मेला का भारी गहमा-गहमी के बीच डाक हुआ संपन्न। उपयुक्त जानकारी अनिल कुमार सिंह व्यवस्थापक बेतिया राज ने देते हुए बताया कि बेतिया राज का दशहरा फैंसी मेला का डांक 91 लाख 25 हजार रुपया में इमरान खान को दिया गया। जबकि डाक में कई संवेदकों ने भाग लिया, जिसमें सबसे सर्वाधिक बोली इमरान खान का रहा 91 लाख 25 हजार में फैंसी मेले का डाक की सविकरीति दिया गया। डाक के सविकिरिति उपरांत संवेदक को विभागीय स्तर से कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।