साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी(पच्छिम चम्पारण ) साठी थाना से आगे पंडइ नदी पर बना पूल से पूर्व पुल से मात्र 100 गज की दूरी पर परसौनी होते सोमगढ भपटा जाने वाली सड़क में नदी के कटाव के बाद सड़क जानलेवा हो गया है। नदी द्वारा लगभग आधे सड़क को 20 फीट तक पंडई नदी द्वारा काट लिया गया है। लेकिन आवागमन चालू है यहां कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है अगर वाहन चालक से जरा सी चुक हुई तो लगभग 20 फीट गहरी नदी में गाड़ी समा जाएगी। लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। इस स्थल पर ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार फॉर्मेलिटी अदा की जाती है।
और बास बला बांधकर बोरे में बालू भर दिया जाता है और उसे नदी अपने साथ बहा ले जाती है। कुछ दिन पहले ही नदी द्वारा कटाव हुआ और तब से जस का तस मामला पड़ा हुआ है। सड़क के कटाव को लेकर कई बार बरिए पदाधिकारीयो को सूचना दी गई लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका। और कटाव को लेकर जनता आंदोलन के मूड बना रही है। ग्रामीण मोतीलाल ठाकुर, शेख मिस्टर, ब्रिज किशोर ठाकुर, अजमत अली, मीर नजाम, उस्मान बैठा आदि का कहना है कि लगभग आधा दर्जन पंचायत को जोड़ने वाली सड़क पर ना पदाधिकारी ध्यान दे रहे हैं और नहीं जनप्रतिनिधि इस संदर्भ में अंचलाधिकारी लौरिया नितेश कुमार सेठ ने बताया कि मामला बरिए पदाधिकारी के संज्ञान में है। बहुत जल्द उस काम को कराया जाएगा।