खाद्य अनाज निगरानी कोषांग का हुआ गठन, नही होगी खाद्य समाग्री की किलत।

खाद्य अनाज निगरानी कोषांग का हुआ गठन, नही होगी खाद्य समाग्री की किलत।

Bihar West Champaran
खाद्य अनाज निगरानी कोषांग का हुआ गठन, नही होगी खाद्य समाग्री की किलत।

पेट्रोलियम उत्पादों, रसोई गैस सहित सभी आवश्यक खाद्य सामग्री के मूल्य एवं स्टाॅक की निगरानी करेगा खाद्य अनाज निगरानी कोषांग।

ब्यूरो रिपोर्ट, पश्चिमि चम्पारण: जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में जिले में खाद्य अनाज निगरानी कोषांग का गठन कर लिया गया है। यह कोषांग पेट्रोलियम उत्पादों, रसोई गैस सहित सभी आवश्यक खाद्य सामग्री के मूल्य एवं स्टाॅक की निगरानी करेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस सेल के द्वारा आपूर्ति श्रृंखला के सभी अपलिंक जहां से ये खुदरा विक्रेता/होलसेलर आवश्यक वस्तुओं की खरीद/उठाव करते हैं की भी जानकारी रखेगा एवं समस्याओं का पता लगाकर उसके निराकरण का समुचित प्रयास करेगा। इसके साथ ही राज्य और बाहरी राज्य के भीतर भी लोडिंग/अनलोडिंग और परिवहन में बाधाओं को दूर करने के लिए तत्काल समुचित कार्रवाई करेगा।

खाद्य अनाज निगरानी सेल में जिन पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है उनमें श्री राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री अनिल राय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री विद्यानाथ पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया, श्री विशाल राज, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, श्री चंदन चैहान, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, श्री अरूण कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय बेतिया, श्री गौतम कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय बगहा, श्री प्रकाश चन्द्र, प्रधान लिपिक, जिला आपूर्ति शाखा एवं श्री प्रदीप कुमार सिन्हा, लिपिक, जिला भू-अर्जन शाखा, बेतिया के नाम शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई स्थिति एवं वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए आम नागरिकों के हित में बाजार में आवश्यक वस्तुओं की निगरानी एवं उसकी उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना अतिआवश्यक है।

उन्होंने कहा कि Bihar Essential Article (Display of Price and Stocks) order 1977 (Re-published in 1986) के अनुसूची-1 में वर्णित वस्तुओं का कारोबार करने वाले व्यापारियों द्वारा मूल्य एवं भंडार का प्रदर्शन किया जाना आवश्यक है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा-7 के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *