समाज का सबसे बड़ा आईना है पत्रकारिता : अपर समाहर्ता।
समाज में हुए बदलाव में पत्रकारिता का रहा है महत्वपूर्ण योगदान।
इस जिले में पत्रकारिता को नये आयाम तक ले जाएं मीडिया प्रतिनिधिगण।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में संगोष्ठी का हुआ आयोजन।
जिला प्रशासन की ओर से सभी मीडिया प्रतिनिधिगणों को दी गयी बधाई और शुभकामनाएं।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पश्चिमी चंपारण) राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला प्रशासन द्वारा जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के तत्वाधान में कार्यक्रम/संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री, परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती नगमा तबस्सुम, वरिष्ठ पत्रकार, श्री अजय कुमार मिश्र, श्री मोहन सिंह, श्री अमानुल हक द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम/संगोष्ठी का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
प्रेस का बदलता स्वरूप (चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस) विषय पर आयोजित परिचर्चा में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधिगणों ने अपने-अपने मंतव्य दिए। मीडिया प्रतिनिधि श्री अजय कुमार मिश्र, श्री मोहन सिंह, डॉ0 अमानुल हक, श्री ब्रजभूषण कुमार, श्री संजय कुमार राव, श्री नीरज कुमार मिश्रा, श्री मनीष पोद्दार, श्री शकील अहमद, श्री रोहित पाठक, श्री आफताब रौशन, वकीलुर रहमान खान, श्री दिलशाद अहमद, सत्यम सिंघानिया, श्री विनय कुमार सहित अन्य मीडिया प्रतिनिधिगणों ने चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस विषय पर अपनी बात रखी। इस दौरान मीडिया ट्रायल, आर्टिफिशियल एंटलीजेंस आदि विषयों पर विस्तृत परिचर्चा हुई।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह द्वारा जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित मीडिया प्रतिनिधिगणों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि समाज का सबसे बड़ा आईना है पत्रकारिता। समाज की अच्छाईयों, बुराईयों का प्रतिबिंब है पत्रकारिता। समाज में हुए बदलाव में पत्रकारिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। समाज के हर व्यक्ति तक मीडिया की पहुंच है। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रतिनिधिगण इस जिले में पत्रकारिता को नये आयाम तक ले जाएं।
वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री ने उपस्थित सभी मीडिया प्रतिनिधिगणों का स्वागत करते हुए उन्हें राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी।