नीलाम पत्र वाद को अत्यंत गंभीरता से लें सर्टिफिकेट ऑफिसर एवं बैंकर्स : जिलाधिकारी।

नीलाम पत्र वाद को अत्यंत गंभीरता से लें सर्टिफिकेट ऑफिसर एवं बैंकर्स : जिलाधिकारी।

Bettiah Bihar West Champaran

शत-प्रतिशत नीलाम पत्र वादों को ससमय कराएं ऑनलाइन।

रजिस्टर 9 एवं 10 का मिलान करने हेतु 17 एवं 18 जनवरी को सर्टिफिकेट ऑफिसर के कार्यालय में विशेष कैम्प का करें आयोजन।

प्रत्येक अधियाची विभाग अविलंब नोडल पदाधिकारी करें नामित।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वादों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।

सभी बैंकर्स को तलवाना की राशि को ससमय जमा कराने का निर्देश।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में नीलाम पत्र वादों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में नीलाम पत्र वादों के ऑनलाइन पोर्टल पर अधिष्ठापन, पंजी 9 एवं 10 का मिलान तथा निष्पादन की दिशा में हुई प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी।

समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि बोर्ड ऑफ रेवेन्यू सहित उच्चस्तर पर नीलाम पत्र वाद से संबंधित मामलों की लगातार समीक्षा की जा रही है। नीलाम पत्र वाद की गंभीरता को समझें। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ निष्पादित करें। उन्होंने कहा कि जिले में नीलाम पत्र वादों का निष्पादन नियमित रूप से हो रहा है, परंतु लक्ष्य के विरूद्ध अपेक्षित निष्पादन नहीं हो पा रहा है। लक्ष्य के विरूद्ध निष्पादन कराने में संबंधित अधिकारियों एवं बैंकर्स को अभिरूचि लेनी होगी।

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों सहित जिलास्तर पर दिये जा रहे निर्देशों का ससमय शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। समय पर त्रुटिरहित रिपोर्ट भेजें ताकि समेकित करते हुए वरीय अधिकारियों को उपलब्ध करायी जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक माह के 03 तारीख को हर हाल में रिर्पोट समर्पित कर दें। गत माह के रिपोर्ट तथा वर्तमान माह के रिपोर्ट को अच्छे तरीके से मिलान कर यह जांच लें कि रिर्पोट पूर्णतः सही है।

उन्होंने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत नीलाम पत्र वादों को ससमय ऑनलाइन करना है। इस हेतु अधियाची विभाग एवं सर्टिफिकेट ऑफिसर समन्वय स्थापित कर कार्य करें। आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कर्मियों से कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक अधियाची विभाग एक नोडल पदाधिकारी अविलंब नामित करें ताकि सुगमतापूर्वक ससमय नीलाम पत्र वादों से संबंधित कार्यों को निष्पादित कराया जा सके। इसके साथ ही तलवाना की राशि को सभी बैंकर्स ससमय जमा करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि रजिस्टर 9 एवं 10 का मिलान बैंकों द्वारा शत-प्रतिशत नहीं किये जाने के कारण वादों के निष्पादन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि रजिस्टर 9 एवं 10 का मिलान करने हेतु 17 एवं 18 जनवरी को सर्टिफिकेट ऑफिसर के कार्यालय में विशेष कैम्प का आयोजन सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, श्री कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, श्री रामानुज प्रसाद सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री विनोद कुमार सिंह, निदेशक, डीआरडीए, श्री अरूण प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, श्री गौरव कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया, श्री विनोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण सहित सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *