पदों के अनुसार सभी चिकित्सकों को दी गई उनकी जिम्मेदारी।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
बेतिया नगर के जामदार टोला स्थित नीमा कार्यालय में सोमवार के दिन नीमा चिकित्सकों का एक बैठक हुआ। जहां सभी आयुष चिकित्सको के मौजूदगी में चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमे सर्व सम्मति से जिला सचिव पद के लिए डा. मो शाहनवाज चुने गए! वहीं अध्यक्ष पद के लिए डा. सुमित कुमार सहित उपाध्यक्ष डा. वाहिद और कोषाध्यक्ष डा. अजहर आलम को नियुक्त किया गया! साथ ही जिला संरक्षक डॉ. एकराम और डा. डी. पी सिंह को चुना गया। वहीं प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में डा. मुजीबुर रहमान और डा. इफ्तेखार अहमद को चुना गया। ज्वाइंट सेक्रेटरी के रूप में डा. अमीर आलम को चुना गया तथा कोर मेंमबर मे डा. आलम, डा. शहजाद, डा. नवेश, डा. साजिद हुसैन, आदि को चुना गया