एम.एच. मेमोरियल क्लीनिक का हुआ शुभारंभ।

एम.एच. मेमोरियल क्लीनिक का हुआ शुभारंभ।

Bettiah Bihar West Champaran

एम.एच. मेमोरियल क्लीनिक का हुआ शुभारंभ।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया ( पश्चिमी चंपारण) नगर के हृदय स्थली खुदा बकस चौक स्थित राज देवी रोड में स्वर्गीय डॉक्टर अबुलैस साहब के मकान में बुधवार के दिन एम.एच. मेमोरियल क्लिनिक का शुभारंभ जंगी मस्जिद के पेश ईमाम मोहम्मद नजमुद्दीन कासमी द्वारा फीता काटकर किया गया।
वही डॉक्टर प्रवेज एम.बी.बी.एस (एमडी) जेनरल फिजिशियन ने बताया कि हमारे यहां पेट, छाती, मूत्र रोग सहित चीनी रोग का इलाज विशेष रूप से किया जाता है। तथा गरीब और सहायक रोगियों को विशेष सुविधा दिया जाएगा। मौके पर गुलफाम साहब, मोहम्मद अरमान, (वार्ड पार्षद) डॉक्टर अजमल हुसैन, डॉक्टर फिरोज अहमद, एडवोकेट शाहनवाज, मोहम्मद मेराज, आरिफ इकबाल, मोहम्मद चांद, मुन्ने खान, डॉक्टर शाहनवाज (शाहीन अल्ट्रासाउंड), डाक्टर मोहम्मद सरफुद्दीन (चर्च रोड)बेतिया सहित स्थानीय चिकित्सक एंव सैकडो की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *