ईद-ए-मिलादुन्नबी पर बेतिया में जलसा प्रोग्राम का हुआ आयोजन,अपार भीड़।

ईद-ए-मिलादुन्नबी पर बेतिया में जलसा प्रोग्राम का हुआ आयोजन,अपार भीड़।

Bettiah Bihar West Champaran

ईद-ए-मिलादुन्नबी पर बेतिया में जलसा प्रोग्राम का हुआ आयोजन,अपार भीड़।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित बेतिया के हॉस्पिटल रोड स्थित,नौजवान कमेटी की ओर से ईद मिलादुन्नबी का जलसा का आयोजन किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, रसूलेपाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरत तथा अल्लाहताला की रहमतों पर रोशनी डाली गई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मोहम्मद सल्लल्लाहोअलैहेवसल्लम की शिक्षाओं कोअपनाने और अमल करने का संदेश दिया।
इस मौके पर मौजूद उलेमाओं ने प्यारेनबी की जीवनी पर वृतांत जानकारी दी। उलेमाओं के द्वारा बताया गया कि नबी की जन्म 21अप्रैल 571 ई 12 रविअव्वल,सोमवार को सुबह 4:45 बजे मक्कामुकर्रमा में पैदा हुए। आपका जीवन 22330 दिन अर्थात 63 साल 4 दिन रही। आप प्यारेनबी की कार्यकाल कीअवधि 8156 दिन अर्थात 23 साल रही।
आपके पिता का नाम, अब्दुल्ला,माता का नाम, आमना,दादा का नाम,अब्दुल मुतलीब,दादी,फातिमा बिनत आमिर,नाना का नाम,वहाब, नानी,बररा,आपकी पत्नियां की संख्या 11,लड़का तीन,लड़की 4,चाचा 14, फूफिया 6, दूधशरीकभाई 6 दूधशरीक बहनें 3,दामाद 3, नवासा 5,नवासियों 3, मुअज्जिन4,पहरेदार 9,गुलाम 40 थे।आपका जन्मदिन 12 रबीउलअव्वल इस्लामिक कैलेंडर केअनुसार मनाया जाता है।इस अवसर पर देश, विदेश में उनकी जीवनी पर चर्चाएं होती हैं,जलसा होता है चर्चाएं होती हैं,जुलूस निकाला जाता है,इस मौके पर लोगों गरीबों को खाना खिलाते हैं, दान देते हैं,साथ ही उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की कसम खाते हैं।इनके द्वारा पूरे जीवन में किए गए कार्यों पर चलने की सलाह दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *