जिलाधिकारी ने साईं एग्रो इंडस्ट्रीज, कुमारबाग का किया निरीक्षण।
जल्द से जल्द बचे हुए लॉट के बराबर सीएमआर एसएफसी गोदाम में जमा कराने का निर्देश।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने आज साईं एग्रो इंडस्ट्रीज, कुमारबाग का निरीक्षण किया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने मिल की क्षमता, लॉट, स्टॉक पंजी सहित विविध पहलुओं जाँच की।
साईं एग्रो इंडस्ट्रीज, कुमारबाग के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि 1074 लॉट सीएमआर की आपूर्ति करनी है जिसमें कल तक कुल 474 लॉट सीएमआर एसएफसी को जमा कर दिया गया है ।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द बचे हुए लॉट के बराबर सीएमआर एसएफसी गोदाम में जमा कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री कुमार रविन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।