ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: राष्ट्रीय मानव अधिकार संघ भारत के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सरफुद्दीन हुसैन ने कहा कि मानवाधिकार के हनन को बरदास्त नहीं किया जायेगा लोगों से अपील किया है कि मानवाधिकार के सूचना दे संगठन गम्भीरता से कारवाई करगी समाज में घटित घटनाए हत्या बलत्कार अफसर शाही महिला उत्पीड़न दहेज प्रथा समाप्त करने के लिए ही बनी है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा संगठन के पदाधिकारी भी अपने दायित्व का निर्वाहन निष्ठापूर्वक करेंगे जिला के जिला महासचिव तनवीर अहमद ने कहा कि संगठन प्रशासन के साथ मिल कर समाज का निर्माण करेगें ताकि लोग भय मुक्त रह सके।