प्रेस वार्ता आयोजित पश्चिमी चंपारण की धरती पर जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत की शोर का जगह-जगह हुआ स्वागत।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी का पश्चिमी चंपारण के आगमन पर जिले वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया( पश्चिमी चंपारण) बेतिया आगमन के दौरान सर्वप्रथम श्री प्रशांत किशोर जी द्वारा बेतिया के अतिथि गृह में बुधवार को लगभग 11:00 बजे प्रेस वार्ता करने के बाद लौरिया जाने के क्रम में चंपारण वासियों द्वारा बेतिया के कृषि कार्यालय, होमगार्ड कार्यालय, एम. जे. के कॉलेज, घर संसार, एच. डी. एफ. सी. बैंक, अष्टविनायक अस्पताल, शनिचरी चौक, छावनी ओवर ब्रिज, मनुआ पुल थाना, लौरिया के जीरीया माई मंदिर, जोगिया टोला, लौरिया के पुनवासी राम पेट्रोल पंप, राहत सर्विस सेंटर, मिश्रौली चौक, लौरिया बाजार, साहू जैन उच्च विद्यालय, अदालत हुसैन उच्च विद्यालय, होटल क्रिस्टल पैलेस बेतिया के सामने सड़क मार्ग पर भव्य स्वागत किया गया। वहीं लौरिया के साहू जैन उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्रशांत किशोर जी के द्वारा जनसभा को संबोधित किया गया।
बेतिया के अतिथि गृह
में प्रेस वार्ता के दौरान जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी ने कहा कि चंपारण की यह पावन भूमि हमेशा से परिवर्तन और जन आंदोलन का गवाह रही है। और जो आज एक नए विचार और संकल्प का साक्षी बनने जा रहा है।