दहेज की आग में जली एक और बेटी, आखिर कबतक जलेगी मासूम बेटियां।

दहेज की आग में जली एक और बेटी, आखिर कबतक जलेगी मासूम बेटियां।

Bihar Crime East Champaran Ghorasahan

घोड़ासहन/पूर्वी चम्पारण:- खबर घोड़ासहन प्रखंड स्थिति बापू की कर्मभूमि भेलवाकोठी से जहाँ शादी में दहेज़ लिए एक विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। अपाची बाईक व सोने की चेन नही देने पर ससुराल वालों ने मिलकर एक विवाहिता की हत्या कर दी है। मामले को लेकर लड़की के पिता कदमवा निवासी शत्रुधन सिंह ने ससुरालियों को नामजद करते थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

श्री सिंह ने अपने दिए आवेदन में बताया है कि उनकी पुत्री सलोनी कुमारी उर्फ पूजा कुमारी की शादी दिनांक 28-04-2022 को भेलवा निवासी डॉ सुरेन्द्र सिंह के पुत्र सोनु कुमार सिंह से धूमधाम से की। जिसमें नगद गहना व सामान समेत कुल मिलाकर बारह लाख रुपये खर्च किए। शादी के समय अपाची बाईक व सोने का चैन का मांगा गया।

अपनी आर्थिक मजबूरी का हवाला देते हुए दोंगा में इंतजाम कर देंने का बात बताया। शादी के बाद बेटी विदा होकर ससुराल चली गई। तभी से ससुराल वाले अपाची बाइक और सोने के चैन के लिए बेटी के साथ मारपीट व उसे प्रताड़ित करने लगे। मारपीट से तंग आकर बेटी ने मोबाईल से फोन किया तो छठ पर्व से पहले अपने भाईयो और ग्रामीणों के साथ जाकर पुत्री को किसी प्रकार इनलोगों को विनती करके बुलाकर कदमवा ले आया। छठ पर्व समाप्त होने पर दिनांक 08-11-2022 को सुबह 5 बजे दमाद सोनु कुमार सिंह कदमवा गाड़ी लेकर आए और विदा कराकर भेलवा ले गए। विदा कराते समय भी अपाची मोटरसाईकिल और सोने के चैन की मांग दमाद द्वारा किया गया।

लेकिन पिता ने कहा कि इन्तजाम नही हो सका है। जमीन बेचकर आपको दोनो समान दे देंगे। इतना सुनते ही सोनु कुमार सिंह नाराज़ होकर चले गए और बोले कि बराबर समय दे रहे है। ठीक नही होगा। आपको अब बेटी से मिलने नही देंगे। दिनांक 08-11-2022 को ही समय करीब 2 बजे दिन में सुचना मिली कि पुत्री की हत्या कर दी गई है। और शव को जलाने की तैयारी चल रही है।
सूचना पर पहूँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि आवेदन के आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है और इसमें जो भी दोषी होंगे वे बख्शें नहीं जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *