सभी की हालत चिंताजनक।
सड़क पर मचा रह अफरातफरी।
घटना की सूचना पर लौरिया पुलिस पहुंची घायलों को अस्पताल भेजवाया।
जेसीबी एवं क्रेन की सहायता से आवागमन को किया गया बहाल।
घायलों में पांच की हालत चिंताजनक।
बस चालक की हालत गंभीर।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
(लौंरिया(पच्छिम चम्पारण)
लौरिया-रामनगर स्टेट हाईवे पर धोबनी गांव के पास लौरिया से रामनगर जा रही ट्रक और रामनगर से लौरिया आ रही पियूष ट्रेवल्स बस की हुई आमने सामने भीडंत । बस मे सवार बस चालक सहीत एक दर्जन से अधिक लोग हुये घायल । सभी घायलो को स्थानीय लोगो और पुलिस प्रशासन के सहयोग से लौरिया रेफरल अस्पताल भेजा गया ।
जिसमे पांच की स्थिती गंभीर रहने के कारण प्राथमिक उपचार कर बेतिया जीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया । बस चालक को काफी मशक्कत के बाद पुलिस और ग्रामिणो के सहयोग से बाहर निकाला गया । और रेफरल अस्पताल लौरिया मे भेज कर प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया । घायलों की पहचान घायलों की पहचान खुशी कुमारी,तनीषा छापोलिया,रामेश्वर राम,आशीष छापोलिया बैजू कुमार सभी रामनगर के अनिरुद्ध कुमार यादव सिरसिया पहाड़पुर वहीं बस चालक की पहचान नबी आलम नदवा मुरली चौतरवा के है।