लौरिया प्रखंड के विज्ञान विषय के इंटरमीडिएट टॉपर को अभाविप ने किया सम्मानित!
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया( पश्चिमी चंपारण)
लौरिया प्रखंड के मलाही टोला गांव के रहने वाले जयप्रकाश चौधरी के पुत्र ओमबाबू ने विज्ञान विषय में 466 नंबर ला बिहार में टॉप बीस में स्थान बनाया है। वहीं जिला में टॉप पांच में स्थान बनाते हुए पुरे प्रखंड के विज्ञान विषय के टॉपर बने हैं।
जिन्हें आज अभाविप लौरिया प्रखंड इकाई के कार्यकर्ताओं ने उन्हें प्रतीक चिन्ह मैडल व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित अभाविप पश्चिम चम्पारण के विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने कहा की प्रतिभा किसी चीझ का मोहताज़ नहीं होती है। प्रतिभावान की प्रतिभा समय समय पर बाहर आती रहती है।
विद्यार्थी परिषद ओमबाबू को उनकी सफलता के लिए उन्हें ढेर सारी बधाई देती है एवं उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं करती है। लौरिया इकाई के कार्यकर्त्ता व अभाविप बेतिया जिला के सह मिडिया संयोजक सौरव कुमार ने कहा की ओमबाबू ने अपने माता पिता सहित समूचे प्रखंड का मान बढ़ाया है इसके लिए वे हार्दिक बधाई के पात्र हैं। अभाविप बेतिया द्वारा आगे आने वाले दिनों में उन्हें मंच प्रदान कर उन्हें सम्मानित करने का कार्य करेगी।
मौके पर संजू देवी जयप्रकाश चौधरी बीरबल चौधरी लालमन साह आदि रहे!