22 से 24 अप्रैल तक अनुमंडल कार्यालय परिसर, बगहा में पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन।

22 से 24 अप्रैल तक अनुमंडल कार्यालय परिसर, बगहा में पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन।

Bettiah Bihar West Champaran

22 से 24 अप्रैल तक अनुमंडल कार्यालय परिसर, बगहा में पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया/बगहा (पच्छिम चम्पारण) क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा वर्ष 2024 में लगभग चार लाख पासपोर्ट आवेदनों पर कार्यवाई की गई। डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में आवेदकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा दिनांक 22 से 24 अप्रैल, 2025 तक “अनुमंडल कार्यालय परिसर, बगहा में पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

अप्रैल 2024 के बाद से कुल आठ कैंप आयोजित किए जा चुके हैं। सिवान, गोपालगंज एवं पूर्णिया के बाद सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त होने वाला पुलिस जिला बगहा में आयोजित होने वाला यह कैम्प नौवां कैंप है। बगहा में पासपोर्ट आवेदकों की संख्या को देखते हुए जल्द ही डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलना प्रस्तावित है।

इस कैम्प में नये (Fresh) एवं पुनर्निंगमन (Re-issue) पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस कैम्प के लिए प्रतिदिन 55 अप्वाइंटमेंट स्लॉट जारी किए जाएंगे। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए कृपया वेबसाइट www.passportindia.gov.in को देखा जा सकता है।

आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन भरकर निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट सेवा मोबाईल चैन कैंप, बगहा के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं इन सभी की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर फोटो, उंगलियों के निशान एवं आवेदन तथा मूल प्रमाणपत्रों की जांच हेतु सशरीर उपस्थित होना होगा।

जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदक उपरोक्त वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। इस कैम्प में पीसीसी हेतु आवेदन, किसी कारण अथवा प्रमाणपत्र हेतु रोके गए आवेदन एवं बिना पूर्व में ऑनलाईन समय लिए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना आगे भी ऐसी ही सेवा प्रदान करते रहने हेतु वचनबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *