एन एच 727 और स्टेट हाईवे पर बने फ्लाईओवर के सड़क पर दुकानदारों का कब्जा से जाम की समस्या उत्पन्न।

एन एच 727 और स्टेट हाईवे पर बने फ्लाईओवर के सड़क पर दुकानदारों का कब्जा से जाम की समस्या उत्पन्न।

Bettiah Bihar West Champaran

एन एच 727 और स्टेट हाईवे पर बने फ्लाईओवर के सड़क पर दुकानदारों का कब्जा से जाम की समस्या उत्पन्न।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,छावनी ओवरब्रिज के दोनोंओर मैनाटांड, चटपटिया जाने की ओर वाली स्टेट हाईवे सड़क पर बने फ्लाईओवरब्रिज,अतिक्रमण कारियों के चंगुल में है,इन सभी कॉर्नर पर वाहनों की पार्किंग के कारण दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है, वही फ्लाईओवर के तीनों तरफ नीचे दर्जनों दुकानदारों काअवैध कब्जा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है, जिसके कारण प्रशासन और नगर निगम योजना बनाने के बाद भी ट्रैफिक समस्या से छुटकारा नहीं दिला पता है। इन चौराहों पर जाम लगने के चलते जिला मुख्यालय और शहर के विभिन्न मार्गों पर भी समस्त ओर जामकी समस्या बनी रहती है।स्थानीय लोगों ने संवाददाता को बताया कि निगम के ओवरब्रिज के नीचे अवैध दुकानों को खाली कराने के बाद भी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो सकती है, साथ ही यहां रोज लगने वाला जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा।फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे फुटपाथ दुकानदारों का कब्जा हो गया है,जिससे
जाम की समस्या से शहर में कभी मुक्ति नहीं मिलने जा रही है। बेतिया शहर में छावनी की ओर से कई मुख सड़के व एन एच727 सीधे कनेक्ट करती है।यहां बड़े वाहनों की पार्किंग संभव नहीं है,अपितु दो पहिया की पार्किंग कर छावनी की ओर सेअस्पताल रोड जाने वाली वाहनों का लोड कम किया जा सकता है।स्थानीय लोगों ने संवाददाता को बताया कि यदि प्रशासन और पुलिस चाहे तो अतिक्रमण हटा सकता है, अगर अतिक्रमण नहीं हटा सकता है,यदि पुलिस प्रशासन इस में सक्रिय हो जाए तो छावनी चौक की जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *