बेतिया मंडल कारा में वार्ड की संख्या हुई दुगनी,किचन में कैदी ही बेल रहें हैं रोटी,मंडल कारा की गाथा।

बेतिया मंडल कारा में वार्ड की संख्या हुई दुगनी,किचन में कैदी ही बेल रहें हैं रोटी,मंडल कारा की गाथा।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया मंडल कारा में वार्ड की संख्या हुई दुगनी,किचन में कैदी ही बेल रहें हैं रोटी,मंडल कारा की गाथा।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
बेतिया मंडल कारा में इन दिनों वार्ड की संख्या दुगनी से भी अधिक हो गई है,पहले इस मंडल कारा में 16 वार्ड हुआ करते थे,अब बढ़कर 36 वार्ड हो गए हैं,जिनमें कैदी रहा करते हैं,पहले कैदियों की संख्या 900 से 1000 तक रहती थी,मगर आज कल 1400 के ‌लग-भग कैदी रहा करते हैं,यह अलग बात है कि कैदियों की संख्या घटती,बढ़ती रहती है, जिन कैदियों का बेल हो जाता है,वह चले जाते हैं,और फिर नए कैदी आते रहते हैं।
बेतिया मंडल कारा में कैदियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है वार्ड भी बढ़ते ही जा रहे हैं, मगर कर्मियों की संख्या नहीं बढ़ रही है,जिससे बंदियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। व्यवस्था एवं सुरक्षा के लिहाज से कई कर्मियों की घोर कमी है,कई आवश्यक पद आज भी रिक्त पड़े हुए हैं।
जिनके बिना काम नहीं हो पा रहा है।कक्ष पालकों की संख्या‌ आधे से भी काम है। जबकि कैदियों की संख्या
अधिक होने के बावजूद काम करने में दिक्कत हो रही है।
कारा में सहायक‌ अधीक्षक का पद भी रिक्त है, इसके अतिरिक्त कई पद आज भी रिक्त है,जो स्वीकृत पद से भी कम है। बेतिया मंडल कारा में न ही चालक,न ही नाई,तो सफाई कैसे होगी। मंगल कारा में 10 सफाई कर्मी का पद है,मगर एक भी सफाई कर्मी नहीं है,जिससे सफाई का काम किया जा सके,मजबूर होकर कैदी ही सफाई का काम करते हैं। नाई के दो पद हैं,जो रिक्त है,जिसके कारण एक कैदी ही दूसरे कैदी का दाढ़ी,बाल बनाने का काम करता है। खाना बनाने के लिए रसोइयों का भी अभाव है,रसोईया का पद रिक्त है। मजबूर होकर कैदियों को ही खाना बनाना पड़ता है।
जेल में गाड़ियों के रहते हुए भी कैदियों को ले जाने के लिए चालक नहीं है,जुगाड़ विधि से कैदियों को कोर्ट और सदर अस्पताल तक पहुंचाया जाता है,हाजिरी दिलाई जाती है।इस मंडल कारा में कंपाउंड,ड्रेसर,नर्स, दांत के डॉक्टर इत्यादि भी नहीं है,उनका पद रिक्त है।
इस मंडल कारा में 90 कक्षपालों की पद स्वीकृत है, जिसमें अभी 35 कक्षपाल ही कार्य कर रहे हैं। इस मंडल कारा का क्षेत्र और रकबा बहुत बड़ा है,मगर इसकी सफाई करने के लिए कोई माली भी नहीं है,कई उच्च/ निम्न वर्गीय कर्मियों की कमी है,जिससे कार्यालय संबंधित कार्यों में काफी देरी होती है।
इस संबंध में संवाददाता ने काराअधीक्षक,अमरजीत सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि मंडल कारा बेतिया में कई स्तर के सनसाधनों/उपकरणों/कर्मियों की कमी है,इसके बारे में उच्च पदाधिकारी को लिखा गया है, मगर फिर भी काम नियमत: समय पर हो ही जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *