वाल्मीकि सोलर एनर्जी एंड सॉल्यूशन के पंजीकृत वेंडर एम.एन.आर.ई का हुआ शुभारंभ।

वाल्मीकि सोलर एनर्जी एंड सॉल्यूशन के पंजीकृत वेंडर एम.एन.आर.ई का हुआ शुभारंभ।

Bettiah Bihar West Champaran

वाल्मीकि सोलर एनर्जी एंड सॉल्यूशन के पंजीकृत वेंडर एम.एन.आर.ई का हुआ शुभारंभ।

प्रधानमंत्री सूरज घर योजना द्वारा सोलर लगवाए बिजली बिल बचाएं।
साथ में सोलर लगवाए सब्सिडी के साथ पर्यावरण भी बचाएं।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पश्चिमी चंपारण) नगर के स्टेशन चौक स्थित होटल काजल इंटरनेशनल के सभागार में शुक्रवार की देर संध्या वाल्मीकि सोलर एनर्जी एंड सॉल्यूशन के पंजीकृत वेंडर एम.एन.आर.ई. का हुआ शुभारंभ।
इस अवसर पर वाल्मीकि सोलर‌ पैनल के प्रोपराइटर आशीष कुमार द्वारा जिले के बरिये पदाधिकारी को मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।
वही प्रोपराइटर आशीष कुमार के अतिरिक्त विद्युत विभाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता मनीष साके, विधुत ‌विभाग आईटी मैनेजर राम प्रवेश कुमार, बैरिया के कनीय विद्युत अभियंता राजीव कुमार, रोकड़ पाल रश्मि जी ने सोलर लगाने के फायदे और प्रदूषण से होने वाले बचाव पर प्रकाश डाला।
वही प्रोपराइटर आशीष कुमार ने बताया कि सोलर पैनल लगाने पर भारत सरकार के तरफ से सब्सिडी एवं बैंक से ई. एम.आइ. का विशेष सुविधा उपलब्ध है जैसे 3 के .बी के लिए 2 लाख की लागत पर 78000 सब्सिडी है। तो वहीं शेष 1लाख 20 हजार के लगभग बैंक के द्वारा लोन देती है। जिसका लगभग 1300 रूपया प्रतिमा किस्त भुगतान करना है। जो कि बिजली दर से काफी सस्ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *