बेतिया रेल पुलिस ने गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
बेतिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर गांजा के साथ दो तस्करों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर साठी निवासी,हुसैन मियां का पुत्र मोहम्मदआमिर, एवं विक्रांत साहनी का पुत्र सुभाष साहनी के रूप में हुई है।
नरकटियागंज रेल थानाअध्यक्ष,राज कुमार ने संवाददाता को बताया कि मुजफ्फरपुर सेआनंद विहार जाने वाली 12557 सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही नरकटियागंज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची,दोनों सामान लेकर इधर-उधर भटक रहे थे, दोनों को संदिग्धय स्थिति में देखकर शक होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उनके बैग से 10 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ,जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत ₹1लाख लगाई गई है।
गांजा तस्करी एवं चरस तस्करी का एकमात्र साधन रेलवे है,रेलवे यात्री के रूप में तस्कर एक स्थान से दूसरे स्थान तक बड़ी आसानी से पहुंच जाते हैं,और तस्करी करने में सफल हो जाते हैं,अगर रेलवे पुलिस प्रशासन सतर्क रहे,साथ ही हमेशा जांच अभियान चलाती रहे तो तस्करों का खैर नहीं, इसी तरह वह पकडाते रहें तो उनका मनोबल टूट जाएगा, साथ ही तस्करी का धंधा छोड़ देंगे।