सेफ्टीऑडिट टीम के अधिकारियों ने बेतिया रेलवे स्टेशन का लिया जाएजा।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पश्चिमी चंपारण)
स्थानीय बेतिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिएआंतरिक सुरक्षाऑडिटिंग टीम ने सफलतापूर्वक बेतिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान हाजीपुर पीसीओ,प्रभात कुमार ने संवाददाता को बताया कि विभाग की ओर से रेलवे नेटवर्क की सुरक्षा और संचालन के लिएअंतरिक्ष सुरक्षाऑडिट टीम ने नरकटियागंज रेल खंड के बेतिया स्टेशन पर विशेष ट्रेन से पहुंचे,इस ऑडिट टीम ने स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं,जैसे स्वच्छता, सुरक्षा उपकरण,प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर,पेय जल के साथ अन्य सुविधा केंद्र का विस्तृत मूल्यांकन किया।टीम ने यात्रियों के अनुभव को बनाने के लिए आवश्यक सुधारो की पहचान की। स्टेशन पर सुरक्षा उपाय, कर्मचारी प्रशिक्षण,यात्रियों को जानकारी को लेकर गंभीर चर्चा की।यह सुनिश्चित किया गया कि बेतिया रेलवे स्टेशन पर सभी प्रकार की सुरक्षा, स्वास्थ्य,पे जल का
प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है या नहीं? यात्रियों को स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाओं, ठंडा पानी,स्वच्छ पानी,बेहतर सफाई,सुरक्षा,देखभाल,जांच अभियान पर चर्चा की गई । जांच टीम 2 घंटा के निरीक्षण के बाद सुगौली,बेतिया एवं अन्य स्टेशनों से संपर्क, सकारात्मक संवाद,सुधार करने की बात कही। जांच टीम में एओएम सेफ्टी,बच्चा राम,ऐईई,पंकज कुमार, डीओएम,अभिषेक कुमार शामिल थे।स्टेशन अधीक्षक लालबाबू रावत ने जांच टीम को बताया कि इस स्टेशन पर संचालित सभी योजनाओं के बारे मेंअधिकारियों को जानकारी दी।