नगर थाना पुलिस छापेमारी में 1.635किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार,जेल।

नगर थाना पुलिस छापेमारी में 1.635किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार,जेल।

Bettiah Bihar West Champaran

नगर थाना पुलिस छापेमारी में 1.635किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार,जेल।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय नगर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर1.635 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है,पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।संवाददाता को इस बात की जानकारी पुलिस के मीडिया सेल प्रभारी,सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाग,वार्ड नंबर18 निवासी,सुजीत सोनी को गिरफ्तार किया गया, उसके पास से 1 किलो 635 ग्राम गांजा बरामद किया गया। गंजा को वह अपने घर में छुपा कर रखा था। जानकारी के अनुसार नगर थाना के दरोगा सैयद हसनैन दोपहर गस्ती में निकले थे,इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि नौरंगाबाग के सुजीत सोनी चोरी चुपके गांजा बेच रहा है,सूचना पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में उसके घर पर छापेमारी की गई,पुलिस को देखकर वह घर में घुसने लगा,उसे रोक उसके घर की तलाशी ली गई,तो पॉलिथीन में अलग-अलग जगह छुपाकर रखा गया गांजा बरामद हुआ,तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गांजा को जब्त कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *