जीएमसीएच में डॉक्टर की अनुपस्थिति पर हुआ हंगामा, स्थिति नियंत्रण से बाहर।

जीएमसीएच में डॉक्टर की अनुपस्थिति पर हुआ हंगामा, स्थिति नियंत्रण से बाहर।

Bettiah Bihar West Champaran

जीएमसीएच में डॉक्टर की अनुपस्थिति पर हुआ हंगामा, स्थिति नियंत्रण से बाहर।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल की स्थिति दिन प्रतिदिन चिंताजनक बनती जा रही है, चिकित्सक,चिकित्सा कर्मियों, नर्स कोअपनी ड्यूटी पर नहीं रहने के कारण आम जनता में रोष व्याप्त है,रोजाना इस अस्पताल में हंगामा खड़ा होता रहता है,ओपीडी में अपार भीड़ लगी रहती है,फर्स्ट शिफ्टऔर सेकंड शिफ्ट में ड्यूटी बदल जाने के कारण कई वार्ड में डॉक्टर गायब रहते हैं,डॉक्टरों की ड्यूटी नहीं करने के वजह से अन्य संबंधित कर्मी का भी यही हाल है।शिशु वार्ड में बच्चों को देखने के लिए कोई डॉक्टर की उपस्थित नही रहने के कारण परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा को सुनकर अस्पताल कर्मी,और गार्ड वहां पहुंचे,परिजनों को डॉक्टर के आने की सूचना देकर हंगामा को शांत कराया।
डॉक्टर के आने की सूचना पाकर गार्ड ने सभी लोगों, परियोजन को कतारबद्ध किया,भारी गर्मी के बीच परिजनऔर छोटे-छोटे बच्चे परेशान थे, परिजनों का आरोप साथी डॉक्टर प्रथम शिफ्ट में बच्चों को देख जांच करने के लिए लिख दिए जांच कर कर जब आया गया तो डॉक्टर उठकर चले गए,इस गर्मी में हम लोग परेशान हैं, अभी तक कोई डॉक्टर नहीं आया है कि जांच रिपोर्ट देखकर दवा लिखे। संवाददाता को हंगामा के बारे में पता चला है कि हंगामा के समय डॉक्टर सौरभ कुमार की ड्यूटी थी,जो ड्यूटी से गायब थे।अस्पतालअधीक्षक, डॉक्टर सुधा भारती से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली है। जांचों उपरांत दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *