दिल्ली मेंआयोजित होने वाली खो खो प्रतियोगिता में जिला केअनुराधा कुमारी का हुआ चयन।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
जिला के लिए गौरव की बात है कि जिला से राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रही खो-खो प्रतियोगिता में अनुराधा कुमारी का चयन किया गया है,खो- खो संघ से जुड़ी सीमा
माधोगढिया ने संवाददाता को बताया कि दिल्ली में 30 अप्रैल से 4 में तकआयोजित होने वाली राष्ट्रीय अंदर-19 विद्यालय स्तर को खो प्रतियोगिता होगी,जिसमें पश्चिम चंपारण जिला से, अनुराधा कुमारी को चयनित किया गया है।अनुराधा कुमारी अगर के नोटरीडेम पब्लिक स्कूल की छात्रा है।जिला के खो खो संघ के सचिव,प्रमोद कुमार ने संवाददाता को बताया कि खो खो प्रतियोगिता में चयनित होने पर,बिहार खो खो टीम में मझौलिया प्रखंड के ललिता कुमारी को भी चयनित किया गया है। खो- खो खेल के प्रतियोगिता में सम्मिलित होने पर,अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खो खो संघ के सभी सदस्य उत्साहित हैं।