कार्यों की लापरवाही में, पटखौली थानाअध्यक्ष अनीश कुमार हुए निलंबित।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण) पुलिसअधीक्षक के आदेश के आलोक में,पटखौली थाना अध्यक्ष,अनीश कुमार को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
उन पर यह कार्रवाई कार्यों में लापरवाही बरतने,कांडों के निष्पादन में सुस्ती,विधि व्यवस्था बनाए रखने में असफलता जैसे विभिन्न आरोपों में संलिप्त होने पर
पुलिसअधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर, निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय,पुलिस केंद्र में योगदान करने को कहा गया है।थाना क्षेत्र के हाल ही में विधि व्यवस्था और लंबित मामलों की समीक्षा की गई थी समीक्षा में कई गंभीर मामले लंबित पाए गए,एस पी ने थानाअध्यक्ष को इस मामले के शीघ्र निष्पादन के लिए निर्देश दिए थे,लेकिन थानाअध्यक्ष कीओर से कोई विशेष कार्रवाई नहीं की गई।
एस पी ने संवाददाता को बताया कि पुलिस विभाग में किसी तरह की लाप्रवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,कार्यों का सही समय पर निष्पादन, विधि व्यवस्था बनाए रखने में चुस्त दुरुस्त रहना होगा।
थाने का कार्यभार संभालने के लिएअपर थानाअध्यक्ष,सुरेश कुमार को सोपा गया है,इनको आदेश दिया गया है कि लंबित कांडों का निष्पादन तुरंत करें, विधि व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखें।