11हजार वोल्ट बिजली का तार गिरने से महिला को करंट लगने से हुई मौत, मचा कोहराम।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
लौकरिया थाना क्षेत्र के बिनवलिया गांव में एक महिला सुबह अपने खेत कीओर जा रही थी,इसी बीच उसके ऊपर 11हजार वोल्ट का बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा, तार गिरते ही बिजली कट गई,लेकिन महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि अनुमंडल के लौकरिया थाना क्षेत्र के बिंवलिया गांव की बताई गई है।मृतिका की पहचान,कपिलदेव उरांव की पत्नी, गुलायाची देवी,उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है।बीच में मृतिका के पति किसान हैं,उनका एक बेटा और दो बेटियां हैं। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है बिजली विभाग के मुताबिक हाइ वोल्टेज लाइन के इंसुलेटर के फटने से तार टूटा, मृतिका के भागना,राजा उरांव ने संवाददाता को बताया कि गांव मे जर्जर तारों,पोल की शिकायत कई बार की जा चुकी है,मगर बिजली विभाग के द्वारा इसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया,जिसके कारण बिजली का तार टूटने से ऐसी घटना घटी है।