राशन डीलर डकार गए 2300 क्विंटल राशन, रामनगर में 5 डीलरों के लाइसेंस किया गया रद्द।
जिस मे नगर क्षेत्र के दोनों तथा देहाती क्षेत्र के साथ तीन दोकान शामील है।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
सरकार के द्वारा गरीबों को मिलने वाली सरकारी राशन को डीलरों के द्वारा बड़े पैमाने पर काला बाजारी करके हड़पने का आसान माध्यम बन गया है। आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा समय-समय पर राशन डीलरों के दुकानों की नियमित जांच नहीं करने के कारण इस तरह की काला बाजारी होने की सूचना मिल रही है,अगर समय-समय पर नियमित जांच होती रहती तो डीलरों के द्वारा कालाबाजारी करने का मौका नहीं मिलता।
राशन दुकानदारों का राशन की कालाबाजारी करना आज कल नियति बन गई है,समय पर उनके दुकानों की जांच नहीं होने के कारण उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है।एसडीएम की जांच में कई राशन दुकानदारों के यहां गड़बड़ी पाई गई,जिसमें 580 क्विंटल गेहूं और 1722 क्विंटल चावल की गड़बड़ी पाई गई।
इन राशन दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की गई जिसमें,रामनगर के नगर के दो दुकानदार,ग्रामीण क्षेत्र के तीन दुकानदारों की लाइसेंस रद्द कर दी गई।इसके पूर्व में भी कई राशन दुकानदारों की लाइसेंस गड़बड़ी पाई जाने पर रद्द कर दी गई है।