बेतिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता,अंतरप्रांतीय लुटेरा गिरफ्तार,अवैध हथियार मिले!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
बेतिया पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए,अंतरप्रांतीय बदमाश को गिरफ्तार किया, यह करवाई बैरिया थाना क्षेत्र के तिलंगही के पास रात में हुई।इस कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों से दो देसी पिस्तौल दो देसी कट्टा,12 कारतूस, चोरी के दो बाइक के साथ 1.362 किलो चरस बरामद किया है। एसपी,डॉक्टर शौर्य सुमन ने संवाददाता को बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में,उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से श्यामुद्दीन उर्फ शंकर सिंह, देवरिया से पंकज सिंह, श्रीनगर सेअशोक तिवारी, बगहा से रंजन सिंह और विशंभरपुर से मोहम्मदअली उर्फ मोहम्मद महताब शामिल है,सभीआरोपियों का पिछला अपराधीक रिकॉर्ड खंगाला रह जा रहा है।गुप्त सूचना मिलने के आधार पर एसडीपीओ सदर टू,रजनीश कांत प्रियदर्शी के नेतृत्व में टीम ने यह की है।पूछताछ में पता चला है कि यह बदमाश सुगौली में लूट,बेतिया नगर थाना के कालीबाग में एक क्रिश्चियन परिवार के बुजुर्ग से घर में डकैती,लूट साथ ही
रामनगर में एक व्यक्ति की हत्या का योजना बना रहे थे।
आरोपियों ने बैरिया थाना क्षेत्र में हाल ही में एक सीएसपी संचालक से लूट,पेट्रोल पंप कर्मी पर फायरिंग की घटनाओं कोअंजाम देना स्वीकार किया है,अशोक तिवारी ने लाइनर की भूमिका निभाते हुए अन्य बदमाशों को बुलाया था,पुलिस ने समय रहते इस गिरोह को पकड़कर कई बड़ी वारदातों को टाल दिया। एस पी ने संवाददाता को बताया की स्पीडी ट्राएल चलाकर इन बदमाशों को सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा,साथ ही छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिसअधिकारी को पुरस्कृत भी किया जाएगा।