पुलिस के विशेष छापेमारी अभियान में विगत महीने में 749अभियुक्त हुए गिरफ्तार।

पुलिस के विशेष छापेमारी अभियान में विगत महीने में 749अभियुक्त हुए गिरफ्तार।

Bettiah Bihar West Champaran

पुलिस के विशेष छापेमारी अभियान में विगत महीने में 749अभियुक्त हुए गिरफ्तार।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
बेतिया पुलिस प्रशासन ने विगत एक माह की कार्रवाई का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है अप्रैल माह की उपलब्धियां को पुलिस ने सार्वजनिक कर जानकारी दी है। पुलिस के मीडिया सेल के प्रभारी, सुनील कुमार सिंह ने ही संवाददाता को बताया कि विगत अप्रैल माह में 749 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है,इसमें 21 अभियुक्तों को हत्याकांड में, लूट के मामले में एक,आर्म्स एक्ट में 7, एससी एसटी कांड में 8, लोक सेवक पर हमले के मामले में 14,अपहरण कांड में 15,एनडीपीएस एक्ट में, 8 पोक्सो एक्ट में 5, हत्या के प्रयास के मामले में 55, दंगा के मामले में 2 आभीयुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिसअधीक्षक,डॉक्टर शौर्य सुमन ने संवाददाता को बताया कि जिले भर में पुलिस के छापेमारीअभियान लगातार चलता रहेगा,इसअभियान को चलाने से अपराध को नियंत्रित किया जा सकेगा, अपराधी का मनोबल तोड़ने की प्रयास किया जा रहा है, ताकिअपराधी,अपराध की घटना को अंजाम देने में उनका सोचना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *