लौंरिया चनपटिया लौरिया मुख्य मार्ग पर बाइक लुटेरों ने एक महिला से 50हजार रुपया लूट कर भागने में रहे सफल।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया (पश्चिमी चंपारण)
लौरिया चनपटिया मुख्य मार्ग पर एक महिला का पच्चास हजार रुपए बाइकर्स गैंग द्वारा लुट की घटना का दिया गया अंजाम।
जानकारी के अनुसार लौरिया अवस्थित सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया मठिया शाखा से लौरिया थाने के जिरीया गांव निवासी विरन राय की पत्नी ललिता देवी अपनी बेटी की शादी को लेकर पच्चास हजार रुपए बैंक से निकाल कर अपने घर जा रही थी।तभी बाइकर गिरोह ने महिला से पैसा छीनकर भाग गए।
वहीं महिला घटना की सूचना अपने परिजन को दी।और आपबीती सुनाई।
वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया की इस संबंध में कोइ आवेदन नहीं मिला है।फिर भी अगर इस तरह की घटना घटी है तो त्वरित कार्रवाई की जायेगी।