सड़क दुर्घटना में पंचवर्षीय बच्चे सहित तीन लोगों की हुई मृत्यु,दो घायल।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
जिले के मझौलिया,बगहा एवं नौरंगिया थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 5 वर्षीय बच्चे सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गई, मरने वालों में मझौलिया बाजार के विनोद पटेल के 24 वर्षीय पुत्र,रोहित कुमार, चौतरवा थाना के सिसवा मंगलपुर निवासी,किरण पांडे एवं नौरंगिया थाना के सिसवनिया गांव निवासी, मुकेश महतो के 5 वर्षीय पुत्र, सुभाष कुमार शामिल है। वही किरण पांडे के पुत्र आनंद कुमार सहित दो लोग जख्मी हो गए हैं,सभी मामलों में पुलिस ने सभी मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मझौलिया बाजार का रोहित कुमारअपने घर के सामने
हार्डवेयर का दुकान चलाता था,दुकान बंद करने के बाद उसके कुछ दोस्तआए उसको घूमने चलने को कहा,जबकि किरण पांडेअपने पुत्र के साथ अपनी गाड़ी सेअपनी बेटी की शादी के बचे हुए सामान को वापस करने बाजार जा रहे थे,कार को उनका बेटाआनंद चला रहा था,जोअनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।