लौंरिया प्रखंड क्षेत्र केसुगौली में हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा में 351कन्याएं शामिल हुईं।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया(पच्छिम चम्पारण)
भक्तिमय माहौल में जय हनुमान की गगन भेदी नारे से गुजयीमान रहा गांव। धोबनी पंचायत के सुगौली गांव के मंदिर में हनुमानजी के प्राण प्रतिष्ठान के लिए कलश यात्रा का आयोजन हुआ। कलश यात्रा में 351 कन्याओं ने सुगौली गांव से धोबनी होते हुए करीब 4 किलोमीटर दूर सिकरहना नदी के घाट पर जालबोझी की। गाजे बजे के साथ सैकड़ों महिला पुरुष घाट पर पहुंचे। पंडित आचार्य रामचंद्र त्रिपाठी दिव्यांशु गर्ग शैलेश मिश्रा अनमोल सैंडल रजनीश मिश्रा आदि ने पूरे वैदिक मंत्रच्चारण के साथ यजमान विश्वमोहन मल और कन्याओं के साथ जालबोझी कराई। सुगौली गाँव के राहुल मल्ल ने बताया कि सुगौली मंदिर पर जालबोझी के बाद अब 24 घंटे का अखंड हनुमान पाठ तथा हनुमंत कथा आचार्य राम प्रकाश गर्ग दौरा होगा,उसके बाद भगवान हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठान विद्वान पंडितों द्वारा किया जाएगा। वहीं मंदिर निर्माण में रंजीत मल्ल,राधेश्याम यादव,भारत यादव,धुरेन्द्र यादव,मुन्ना यादव का सक्रिय योगदान रहा,वहीं मौके पर सैकड़ों महिला पुरुष भक्तगण ग्रामवासी शामिल थे।