कुल 21 नये ए.एन.एम ने लौरिया सी.एच.सी में दिया योगदान।

कुल 21 नये ए.एन.एम ने लौरिया सी.एच.सी में दिया योगदान।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

कुल 21 नये ए.एन.एम ने लौरिया सी.एच.सी में दिया योगदान।

लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

लौरिया (पच्छिम चम्पारण)
स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित कुल 21 नये ए.एन.एम ने लौरिया सी.एच.सी में अपना योगदान दिया।
लौरिया सी.एच.सी के प्रधान सहायक संत भास्कर ने बताया कि अभी तक 21 नवपदस्थापित ए.एन.एम ने अपना योगदान किया है। इस संबंध में लौरिया सी.एच.सी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि योगदान लेने वाले ए.एन.एम विभिन्न एच.एस.सी केंद्र पर पदस्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसमें
काजल वर्मा को एच.एस.सी बरवा शेख, ममता कुमारी को एच.एस.सी विशुनपुरवा, निधि कुमारी को एच.एस.सी दानियाल परसौना, नूतन वर्मा को एच.एस.सी धमौरा, प्रीति कुमारी को एच.एस.सी धोबानी, मुमताज़ खातून को एच.
एस.सी डुमरा, कुमारी गुड़िया को एच.एस.सी जवाहिरपुर, बबिता कुमारी को एच.एस.सी कन्धवलिया, आशा को एच.एस.सी कटैया, अंजलि कुमारी को एच.एस.सी लक्षनौता, अमृता कुमारी एच.एस.सी मलटोलवा, प्रियंका कुमारी को एच.एस.सी
मरहिया, आभा कुमारी को एच.एस.सी मठिया, रानी कुमारी को एचएससी मटियरिया रचिता कुमारी को एचएससी मुशहरी कुमारी अर्चना को एचएससी पड़री आरती कुमारी को एचएससी सिंहपुर रूबी कुमारी को एचएससी सिसवनिया कल्पना कुमारी को एचएससी सूवर छाप रूही कुमारी को एचएससी तेलपुर चित्रलेखा कुमारी को ठाकुर टोला सहित कुल 21 एएनएम को अलग अलग एचएससी केंद्र आवंटित किया गया है।
बता दे की कुल 22 एएनएम में से 21 ने अपना योगदान किया है खबर लिखें जाने तक 1 एएनएम जिनको लिपनी एचएससी में पदस्थापित होना है योगदान नहीं किया है। डॉ दिलीप कुमार ने सभी नवनियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और आशा व्यक्त की कि वे स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने में सक्रिय योगदान देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *