लौरिया में बिजली की आंख मिचोली से इस भीषण गर्मी में बिजली उपभोक्ता परेशान।
पिछले 48 घंटे में कई बार बिजली की आपूर्ति हुई बाधित।
बेतिया से वकिलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौंरिया(पच्छिम चम्पारण)
एक ओर उमस भरी गर्मी में बार-बार बिजली गुल हो रही है,
36 घंटे में 36 बार कटती है बिजली,कोई नहीं है सुनने वाला लौरिया प्रखंड क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौनी से तपती जलाती गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है।रात हो या दिन,सुबह हो या शाम बिजली कटती रहती है।
कारण किसी को पता नहीं है।
बता दें कि प्रखंड के लगभग 341 गांवों में बिजली आपूर्ति के लिए विभाग ने सभी गांवों को दो फीडर में बांटा है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि उमस भरी गर्मी में भी बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली नहीं रहने के कारण मोटर नहीं चलता है, जिससे पानी की भी समस्या होती है। साथ में छात्र -छात्राओं को पढ़ाई लिखाई में भी समस्या होती है। ग्रामीणों ने कहा कि हल्की बारिश और आंधी के बाद रातभर के लिए बिजली की कटौती कर दी जाती है। विभाग को भीषण गर्मी में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करनी चाहिए। इस विषय में ग्रामीणों ने कहा कि बिजली की समस्या के विषय में पूछने पर संबंधित विभाग के कर्मी फोन तक नहीं उठाते हैं। विभाग को बिजली आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।
इन दिनों बिजली की भारी कटौती से हो रही है क्योंकि सब कुछ ऑन स्मार्ट लाईन है। जेई के नंबर 6287742845एव से पूछने पर बताया कि बिजली सुधार में प्रयास जारी है रामनगर ग्रिड से आपूर्ति बाधित हैं।