शनिचरी थाना की पुलिस ने भूमि विवाद में एक हत्या आरोपित महिला को किया गिरफ्तार।

शनिचरी थाना की पुलिस ने भूमि विवाद में एक हत्या आरोपित महिला को किया गिरफ्तार।

Bettiah Bihar West Champaran

शनिचरी थाना की पुलिस ने भूमि विवाद में एक हत्या आरोपित महिला को किया गिरफ्तार।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

सनिचरी (पश्चिमी चंपारण)
भूमि विवाद में बृहद तौर पर लड़ाई झगड़ा,मारपीट के हत्या मामले में एक हत्याआरोपी महिला को स्थानीय शनिचरी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार महिला की पहचान,जोगापट्टी थाना क्षेत्र के पकड़िहार गांव के बच्चा शाह की पत्नी,मोनिका देवी की रूप में की गई है।मोनिका देवी को उसके निवास स्थान से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।थानाअध्यक्ष,कृष्ण मुरारी ने संवाददाता को बताया कि 4 जून की रात करीब 9:30 बजे दो पाटीदारों के बीच भूमि विवाद में जमकर लाठी डंडा,तलवार, हथियार का इस्तेमाल किया गया,इस झगड़े में दोनों पक्ष केआधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए,जिसमें विंध्याचल शाह के 40 वर्ष से पुत्र,मनकेश्वर साह बुरी तरह घायलहो गए,जिनका इलाज जीएमसीएच पटना में चला, जिनका इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पिता, विंध्याचल साह ने हत्या आरोपी मोनिका देवी,उसके पति एवं परिवार के 6 लोगों के विरुद्ध हत्या काआरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *