बगहा में वंदे भारत ट्रेन स्वागत को लेकर रेलवे की तैयारी शुरू, सिटी मांटेसरी स्कूल में हुआ रचनात्मक आयोजन

बगहा में वंदे भारत ट्रेन स्वागत को लेकर रेलवे की तैयारी शुरू, सिटी मांटेसरी स्कूल में हुआ रचनात्मक आयोजन

Bettiah Bihar Delhi Desh-Videsh West Champaran

बगहा में वंदे भारत ट्रेन स्वागत को लेकर रेलवे की तैयारी शुरू, सिटी मांटेसरी स्कूल में हुआ रचनात्मक आयोजन

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बगहां (पच्छिम चम्पारण)
वंदे भारत ट्रेन के आगमन को लेकर बगहा में उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में रेलवे विभाग द्वारा ‘वंदे भारत स्वागत कार्यक्रम’ के तहत विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों की शुरुआत कर दी गई है। समस्तीपुर मंडल के वेलफेयर इंस्पेक्टर राणा रत्नेश सिंह, बगहा स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार पाण्डेय तथा कनीय लिपिक पीयूष कुमार सिंह की पहल पर स्थानीय सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल में चित्रकला एवं लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का विषय “मेरा वंदे भारत”, “अमृत स्टेशन” एवं “बिहार में रेल का विकास” रखा गया था। छात्रों को इन विषयों पर चित्रांकन या निबंध लेखन करना था। विद्यालय में गर्मी की छुट्टियां होने के बावजूद छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। आयोजन की सराहना करते हुए स्कूल प्रबंधक सौरभ के. स्वतंत्र ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता के साथ-साथ भारतीय रेलवे की प्रगति को समझने की भावना जागृत करना है।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को वंदे भारत ट्रेन के बगहा आगमन के अवसर पर रेलवे द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कक्षा बारहवीं की छात्रा मिताली गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं कक्षा पांच के यशवर्धन शौर्य को द्वितीय स्थान और कक्षा दसवीं की हर्षाली कनक को तृतीय स्थान मिला। सौरभ पराशर एवं श्रेय जायसवाल को सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है।

स्कूल की प्राचार्या डॉ. सीमा स्वधा ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन के स्वागत में सिटी मांटेसरी की छात्राएं विशेष स्वागत गीत और भाव नृत्य की प्रस्तुति देने की तैयारी कर रही हैं। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों – श्री संजय कुमार वर्मा, अशोक पटेल, राकेश पाण्डेय, राकेश तिवारी, अखिलेश्वर पाठक, प्रभुनाथ मिश्र, आलोक पाण्डेय आदि की सक्रिय भागीदारी रही।

रेल विभाग की इस पहल ने न सिर्फ छात्रों को रचनात्मक मंच प्रदान किया, बल्कि शहरवासियों के बीच वंदे भारत ट्रेन को लेकर गर्व और उत्साह का वातावरण भी बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *