गौनाहा रेफरलअस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा हो रही खुलेआम डांस प्रोग्राम।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
गौनाहा थाना क्षेत्र स्थित गौनहा रेफरलअस्पताल में महिला और पुरुष कर्मियों के द्वारा मरीज का इलाज नहीं कर के खुलेआम डांस की जा रही है,इस रेफरल अस्पताल में जबरदस्त सभी चीजों का रंगीन व्यवस्था किया गया है।सभी स्टाफ एक दूसरे से मिलकर रंगीन माहौल बनाकर खुलेआम डांस कर रहे हैं, विश्वसनिय शुत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि इसमें शराब का भी सेवन हो रहा है। खुल्लम खुल्ला इसअस्पताल में डांस का प्रोग्राम चल रहा है,
मरीज का इलाज कम, डांस
ज्यादा हो रही है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इस रेफरल अस्पताल के सभी कर्मी,महिला,पुरुष आपस में मिलकर,रंगीन माहौल बनाकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो की जांच विभाग द्वारा होनी चाहिए, संबंधित कर्मियों को उस रेफरल अस्पताल से स्थानांतरण होना नितांत आवश्यक है।