ब्यूरो रिपोर्ट, पश्चिमि चम्पारण: बेतिया में मंगलवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश में करोना जैसे संक्रामक के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 21 दिनों तक पूर्ण रूप से संपूर्ण भारतवर्ष के आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए 14 अप्रैल तक लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए जनता से अपील की।
जनता ने भी सरकार का यह आदेश का पालन करते हुए अपनी सुरक्षा के लिए मंगलवार की रात्रि 12:00 बजे से अपने घरो में रहने के लिए निर्णय ले लिया आवश्यक वस्तुएं जैसे दवा राशन किराना फल सब्जी इत्यादि को छोड़ अन्य सभी दुकानें बंद रही वहीं दूसरी ओर व्यवसायियों द्वारा कालाबाजारी को देख जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से बुधवार से दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर जांच में जुट गई है।
खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी के मामलो की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा अत्यंत गंभीरता से लेते हुए जिले के विभिन्न बाजारों में थोक एवं खुदरा व्यापारियों के यहाँ पुलिस-प्रशासन की टीम द्वारा जाँच करायी। जिलाधिकारी श्री कुमार द्वारा संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गयी है कि खाद्य पदार्थों एवं अन्य सामानों की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।