बिजली की आंख मिचोली से बेतिया नगर के बिजली उपभोक्ता परेशान।
बेतिया नगर के दोनों फीडर में होता है बिजली के आंख बिचोली का खेल।
पहले दिन में कुछ ठीक-ठाक भी रहता था तो संध्या होते ही आरंभ हो जाता है आंख मिचोली का खेल।
अब दिन में भी होने लगा रात की तरह बिजली की आंख मिचोली कि खेल।
इस आनख मिचोली खेल से माननीय मुख्यमंत्री द्वारा संचालित महा कांक्षी नल- जल योजना, छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन सहित अनेको दैनिक कार्य होता है बाधित।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पश्चिमी चंपारण)
बेतिया नगर में बिजली आपूर्ति की स्थिति बीते कुछ दिनों से चर-मरा गई है। जैसे वोल्टेज की कमी के साथ-साथ बिजली की आंख मिचोली मुखय है। जिसके कारण इस भिषण गर्मी में बेतिया नगर के बिजली उपभोक्ता त्रस्त है।
स्थानीय उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले दिन में बिजली की स्थिति मिला-जुला कर कुछ ठीक-ठाक भी रहता था तो संध्या होते ही बिजली की आंख मिचोली का खेल आरंभ हो जाता है। अब त़ो इधर दो दिनों से दिन में भी वही हाल है। जिस से माननीय मुख्यमंत्री की महा कांक्षी नल-जल योजना, बच्चों की पठन-पाठन सहित दर्जनों समस्या उत्पन्न हो जाती है।
इस तरह से बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग की निष्क्रियता से बिजली उपभोक्ताओं का दो तरफा शोषण हो रहा है जो सम्मानजनक नहीं है।