खेत में करंट लगने से किसान की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया (पच्छिम चम्पारण)
लौरिया थाना क्षेत्र के गोनौली डुमरा पंचायत में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में किसान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गोनौली वार्ड संख्या 6 निवासी 34 वर्षीय राजू राम खेत में सिंचाई करने गए थे। इसी दौरान मोटर के खुले बिजली तार की चपेट में आने से उन्हें जोरदार करंट लगा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह गांव के लोग शौच के लिए निकले तो खेत में राजू राम को अचेत अवस्था में पड़ा पाया। आनन-फानन में परिजनों को सूचना दी गई, जिन्होंने उन्हें लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही लौरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की।
राजू राम के असमय निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी पत्नी उर्मिला देवी का कुछ दिन पहले कैंसर रोग से निधन हो चुका है। अब तीन छोटे-छोटे बच्चे जो पांच साल और तीन साल की दो बेटियां और चार साल का एक बेटा अनाथ हो गए हैं।
गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और मदद देने की मांग की है।