नौतन थाना क्षेत्र के पूर्वी नौतन में मामूली विवाद को लेकर पत्नी ने पति के सामने ही जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
इन दिनों पति-पत्नियों का आपसी विवाद इतना गहरा हो जा रहा है कि एक दूसरे के मामूली बातों को लेकर जहर खा लेना,फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लेना,घर से भाग जाना,भाग देना मामूली बात बन गई है। इसी क्रम में संवाददाता को पता चला है कि नौतन थाना क्षेत्र के पूर्वी नौतन गांव में मामूली विवाद को लेकर एक पत्नी ने अपने पति के सामने ही जहर खाकर अपने जीवन लीला को समाप्त कर दी।
घटना के बाद परिजन घर छोड़कर फरार हो गए हैं । मीरतीका मनोज ठाकुर की पत्नी रीमा देवी उम्र 35 वर्ष की बताई गई है। पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची शव को को अपने कब्जे में लेकर जीएमसी में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दी।थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पासवान ने संवाददाता को बताया कि आवेदन नहीं मिला है ग्रामीणों का करना है कि मनोज ठाकुर मजदूरी करता है,उसके दो बच्चे,एक लड़का और एक लड़की है,जो स्कूल गए थे,वह काम पर से लौटकर खाना खाने के बाद सीमा से मामूली विवाद हुआ,जिससे मनोज ने कहा कि जहर खाकर मर क्यों नहीं जाती, इसी गुस्से में पत्नी ने गिलास में जहर की पुड़िया घोल कर मनोज के सामने ही अपने जीवन लीला समाप्त कर ली,मनोज ने अपनी पत्नी को जहर पीते हुए देखकर भी उसे रोका नहीं।