संस्थान के द्वारा 100 बच्चों को दिया गया पौष्टिक आहार कपड़े किया गया वितरण!

संस्थान के द्वारा 100 बच्चों को दिया गया पौष्टिक आहार कपड़े किया गया वितरण!

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बैरिया( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बगही रतनपुर पंचायत के नेटुआ टोली व मलाही बलुआ पंचायत के महा दलित बस्ती में जीव दया फाउंडेशन के द्वारा 5 वर्ष तक के 100 बच्चों को पोशाक व पौष्टिक आहार संस्थान के द्वारा दिया गया। संस्थान का यह पहल है। कि गरीबों को पौष्टिक आहार उपलब्ध हो । जहां संस्थान के द्वारा बच्चों के लिए कपड़े,जूते,दूध,बिस्कुट इत्यादि, दिया गया। नारी जीणोद्धार एवं चेतना संस्थान के सेक्रेटरी बिंदा देवी ने बताई की जीव दया फाउंडेशन के द्वारा यह सामाग्री वितरण किया जा रहा है। वही बताया की गरीब तबके के बच्चों को पौष्टिक आहार सहित सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। आगे भी कई सुविधाएं इन लोगों के बीच मुहैया कराया जाएगा।
मौके पर रंभा देवी,मीरा देवी,इंजीनियर धनंजय शर्मा प्रोजेक्ट मैनेजर, अंशुमान शर्मा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर,सदस्य रेयाज अहमद,निर्मला देवी,चेतना संस्थान के चांदनी कुमार, सुभावती देवी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *