बनकटवा: अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना के अध्यक्षता में सीमा समन्वय की बैठक जीतना थाना परिसर में आज आयोजित हुआ। बैठक में नेपाल एवम इण्डिया के सीमावर्ती थाना अध्यक्ष एवम एसएसबी को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने पर जोर दिया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना के अलावा डीएसपी सिकरहना एसएसबी कमान्डेंट झौरौखर एवम कुंडवा चैनपुर, जीतना, झौरौखर, छौड़ादानों, थाना अध्यक्ष के साथ साथ नेपाल के सभी सीमावर्ती थाना के थाना अध्यक्ष एवम शस्त्र बल के प्रधान भी मौजूद थे। जीतना थाना अध्यक्ष अमित कुमार कार्य क्रम एवम प्रबंधन में सक्रिय देखे गए।
