खरीफ मौसम में उर्वरक की बढ़ी है मांग   किसानों को हो रही परेसानी।

खरीफ मौसम में उर्वरक की बढ़ी है मांग  किसानों को हो रही परेसानी।

Bihar East Champaran Latest Motihari

किसानों द्वारा उर्वरक की मांग को देखते हुए पूर्वी चम्पारण जिला अंतर्गत दो रैक प्राप्त हुआ है।

प्रधान संपादक, ललन कुमार सिन्हा 

पूर्वी चंपारण: मोतिहारी रैक प्वाइंट पर पहुंचा तथा रैक प्वाइंट से जिला कृषि पदाधिकारी श्री मनीष कुमार सिंह की उपस्थिति में जिले के सभी प्रखंडों में मांग के अनुरूप खुदरा उर्वरक विक्रेता को उर्वरक उपलब्ध कराया गया है।
जिला कृषि पदाधिकारी श्री मनीष कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि अगले दो दिनों में हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लि0 का भी रैक प्राप्त हो जायेगा। साथ ही अगले सप्ताह में नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड एवं यारा फर्टिलाइजर्स का रैक भी प्राप्त हो जायेगा जिससे जिले की स्थिति और भी अच्छी हो जायेगी।
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्वी चम्पारण जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है.. किसान कृपया संयम बनाये रखें.. कृषि विभाग एवं जिला प्रशासन किसानों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। किसानों को सुगमतापूर्वक एवं निर्धारित दर पर उर्वरक की प्राप्ति हो के लिए जिले के सभी उर्वरक प्रतिष्ठानों पर कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं किसान सलाहकारों की प्रतिनियुक्ति की गई ताकि किसानों को आसानीपूर्वक उर्वरक की प्राप्ति हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *