लौरिया में बाइक से गिरकर एक महिला की घटनास्थल पर हुई मौत।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया(पच्छिम चम्पारण)
लौरिया थाना क्षेत्र के चटकल पुल के पास बाइक से गिरने के कारण एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। थानाअध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने संवाददाता को बताया कि मृतिका की पहचान नवलपुर थाना क्षेत्र के चंद्रौल गांव निवासी,कमलेश बैठक की 32 वर्षीय पत्नी,अनीता देवी के रूप में की गई है। संवाददाता को मिली जानकारी केअनुसार,अनीता देवी राखी का त्योहार मनाने अपने मायके गई थी,भाइयों को राखी बांधने के बाद वहअपने भतीजे के साथ बाइक से चंद्रावल गांव लौट रही थी,इसी जगह नवलपुर चटकल मुख्य सड़क पर चटकल पुल के पासअचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिससेअनीता सड़क पर गिर गई,और गंभीर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।मृतिका के भतीजे ने संवाददाता को बताया कि उन्हें रास्ते में हार्ट अटैक भी आ सकता है,हालांकि सटीक कारण का पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो पाएगी।घटना की खबर फैलते हैं मृतिका के गांव और ननिहाल दोनों जगह मातम छा गया है। राखी के शुभ दिन पर खुशियों का माहौल गम में बदल गया। परिजन और रिश्तेदार शोक में डूबे हुए हैं।