बेतिया शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा का लालच देकर 11 लाख की ठगी में हुई प्राथमिकी दर्ज।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
नगर थाना क्षेत्र के संत जेवियर स्कूल के निकट स्थित कृष्णानगर निवासी,मनोज कुमार से 11 लख रुपए की ठगी,शेयर मार्केट में अत्यधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबरअपराधियों ने कर ली है।पीड़ित मनोज कुमार मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्रअंतर्गत सिद्धार्थ पुरम नेअतरद्दह के निवासी हैं।
मनोज कुमार ने संवाददाता को बताया कि साइबर थाने में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने आगे बताया कि विगत 5अप्रैल को एक मोबाइल फोनधारक ने उन्हें लिंक भेज कर एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया,साथ ही बताया कि यह व्हाट्सएप ग्रुप शेयर मार्केट सेअधिक मुनाफा दिलाने वाला है,साथ ही एक ऐप देश कर बताया कि शेयर मार्केट से जानकारी मिलने के बाद अधिक मुनाफा मिलेगा। उन लोगों ने झांसा देकर हमारे खाते से 11 लाख रुपया डाललवा लिया।साइबर थाने के डीएसपी,गौतम शरण ओमी ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।