मझौलिया में नदी में नहाने के उपरांत 12 वर्षीय छात्र आसिमआलम के डूबने से हुई मौत,फैली सनसनी।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया(पच्छिम चम्पारण)
मझौलिया थाना क्षेत्र के चनायान बांध स्थित मोहनी पुल के पास नदी में नहाने उतरे एक 12 वर्षीय छात्र का नदी में डूबने से मृत्यु हो गई। संवाददाता को पता चला है कि मृतक अपने स्कूल से घर लौट रहा था,तभी उसके कई दोस्त नहा रहे थे,इसी बीच वह भी नदी में कूद गया,मगर गहरे पानी में जाकर वह डूबने लगा ग्रामीणों ने उसको निकालकर आनंन फानन में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल बेतिया ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने बहुत कोशिश की, मगर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के पिता शेख हस्मजान रोजी-रोटी कमाने के लिए सऊदीअरब गए हुए हैं। घर पर मां और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं,जिनका रोरो कर बहुत बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही मझौलिया थानाअध्यक्ष, अवनीश कुमारअस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीण ने संवाददाता को बताया कि मृतक बहुतशांत स्वभाव का था,पढ़ने लिखने में बहुत तेज था,इसके मृत्यु हो जाने से पूरे ग्रामीण क्षेत्र में गम का माहौल छा गया है,साथ ही ग्रामीण परिवार के लोगों को ढारस बंधा रहे हैं।