बाल विकास परियोजना लौरिया में सेविकाओं ने ली ट्रेनिंग।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया (पच्छिम चंपारण)
लौरिया प्रखंड क्षेत्र की सभी सेविकाओं को बाल विकास परियोजना के बरामदे एक दिवसीय ट्रेनिंग दि गई।
प्रखंड समन्यवक विवेक कुमार ने बताया की शनिवार के दिन तीन अलग अलग सेक्टर 1,2 और 7) के सेविकाओं को ट्रेनिंग दिया गया।
ट्रेनर विवेक कुमार ने बताया की पोषण ट्रेकर अप्प को कैसे चलाया जाया, इंट्री कैसे की जाय, बच्चों की हजारी से लेकर सभी बच्चों की जानकारी कैसे अंकित की जाय, इसकी जानकारी दि गई।
वही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बारे में भी सेविकाओं को विस्तृत जानकारी दि गई।
वही ज्यादा संख्या में पहुंची सेविकाओं को मीटिंग में बैठने के लिए जगह भरपूर मात्र में उपलब्ध नहीं था जिसके करना बहुत सी सेविकाएं ऑफिस से बाहर खड़ी नजर आई।
मौके पर एल एस शिल्पा सिन्हा, इंदु पडित सहित सेविका इंद्रा देवी, विभा देवी, बमिता देवी, अंजुम आरा, समसिर जहाँ, सुधा पांडेय सहित अन्य सेविकाएं उपस्थित रही।